Sunday, October 13, 2024
More
    Homeदेशदेश में पहली मोबाइल लैब लॉन्च, अब गांवों में हो सकेगी कोरोना...

    देश में पहली मोबाइल लैब लॉन्च, अब गांवों में हो सकेगी कोरोना टेस्टिंग

    नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने टेस्टिंग को रफ्तार देने की कोशिश की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को एक मोबाइल लैब वैन को लॉन्च किया है। जिससे कोरोना टेस्टिंग की जाएगी। यह लैब किसी भी इलाके में टेस्ट कर पाएगी। देश में यह अपनी तरह की पहली लैब है।

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि हमारे देश में फरवरी में सिर्फ एक ही लैब थी। लेकिन आज हमारे पास 953 लैब हैं। इनमें से करीब 700 लैब सरकारी हैं। ऐसे में अब देश में कोरोना वायरस के टेस्ट ज्यादा होंगे।

    उन्होंने कहा इस मोबाइल लैब में रोज कोरोना वायरस के 25 टेस्ट RT-PCR तकनीक से, 300 टेस्ट ELISA तकनीक से हो सकेंगे। इसके अलावा टीबी और HIV से जुड़े कुछ टेस्ट भी किए जा सकेंगे। मोबाइल लैब को आधुनिक सुविधा से तैयार किया गया है। इस लैब का इस्तेमाल ऐसी जगहों के लिए किया जाएगा जहां पर लैब की सुविधा नहीं है। यानी गांव-कस्बों में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular