Sunday, October 13, 2024
More
    Homeलखनऊपांच दिवसीय अवध महोत्सव का शुभारंभ 18 मार्च को

    पांच दिवसीय अवध महोत्सव का शुभारंभ 18 मार्च को

    लखनऊ । अवधी थीम को लेकर पिछले 3 वर्षों से आयोजित हो रहे अवध महोत्सव का शुभारंभ 18 मार्च को संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह करेंगे। पत्रकारों को जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि गोमतीनगर स्थित उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के प्रांगण में ही चलने वाले पांच दिवसीय अवध महोत्सव का शुभारंभ 18 मार्च को होगा।

    उन्होंने बताया कि पांच दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में अवधी नाटकों के आयोजन से लेकर पतंगबाजी, शतरंज प्रतियोगिता, पुतुल नाट्य उत्सव, अवधी परिधान प्रतियोगिता, हेरिटेज वाक, इक्का तांगा दौड़, अवधी व्यंजनों की प्रतियोगिता, अवधी व्यंजन अवधी शिल्प आदि आयोजन होंगे। मुकेश मेश्राम ने महोत्सव का पोस्टर जारी करते हुए बताया कि अवधी भाषा में ही कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा। रोजाना शाम को कथक और गायन के विभिन्न कलाकार राजधानी व अन्य प्रदेशों से आकर अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular