लखनऊ। मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बाश अंसारी और उसकी पत्नी की चित्रकूट जेल में अवैध रूप से मुलाकात का भण्डाफोड़ कर अब्बाश अंसारी की पत्नी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीजीपी ने मंगलवार को पुरस्कृत किया। सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मियों में एसपी चित्रकूट वृन्दा शुक्ला समेत चार पुलिसकर्मी शामिल हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जेल में निरूद्ध माफियाओं एवं अपराधियों की कड़ी निगरानी के लिए शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में गोपनीय सूचना पर जिला कारागार चित्रकूट में पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी चित्रकूट द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अवैधानिक गतिवधियां प्राप्त होने पर अभियोग पंजीकृत कर सुसंगत विधिक कार्यवाही चित्रकूट पुलिस द्वारा प्रचलित है।
डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर विस्तार स्थित कार्यालय में एसपी चित्रकूट वृन्दा शुक्ला, सीओ हर्ष पाण्डेय, सीओ अनुज कुमार मिश्रा और उपनिरीक्षक प्रभारी चौकी जेल, थाना कोतवाली चित्रकूट श्यामदेव सिंह उल्लेखनीय कार्य के लिये प्रोत्साहन के लिए पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह व 50 हजार रुपए कैश रिवार्ड से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था प्रशान्त कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। बता दें कि अब्बाश अंसारी और उसकी पत्नी की जेल के भीतर मुलाकात का खुलासा होने के बाद शासन ने जेल अधीक्षक समेत आठ जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।