अहमदाबाद । भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे टी20 श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टी20 करियर का अपना शतक लगाया है। इस शतक के साथ ही वह भारत की तरफ से क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में शतक जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा सिर्फ सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली ने किया है। गिल ने 54 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
Into the night sky & out of the park 🔥🔥@ShubmanGill is dealing in sixes 💥#TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/OuMivnJXRw
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023