kamlesh verma
लखनऊ । नगर पंचायत मलिहाबाद स्थित गोपेश्वर गौशाला परिवार ने निर्धन गरीब परिवार कि 2 कन्याओं का विवाह प्रत्येक वर्ष आयोजित करने का संकल्प लिया। इसी क्रम में गुरुवार को क्षेत्र के 2 जोड़े विवाह बंधन में बधे कार्यक्रम में कई समाज सेवियों ने नवदंपतियों को आशीर्वाद और उपहार दिए।गोशाला परिवार के उमाकांत गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गोशाला परिवार गरीब असहाय परिवार की लड़कियों की शादी संपन्न करवाता है।
लेकिन इस वर्ष शानू गुप्ता पूजा गुप्ता हरिओम और सोनम गुप्ता निवासी मलिहाबाद ने दोनों का कन्यादान किया।अनिल राठौर निवासी बंथरा दीपाली मलिहाबाद भागीरथ और दीपाली निवासी सिधौली का विवाह गौशाला परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में गौशाला परिवार द्वारा नवविवाहित जोड़ों को 20 हजार रूपये तक की कीमत के घरेलू सामान सहित सोने चांदी के आभूषण नगदी सहित अन्य उपहार दिए गए।