लखनऊ। ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर जिला हैंडबॉल संघ लखनऊ की ओर से हैंडबॉल के समस्त सीनियर एवम जूनियर खिलाड़ियों के सहयोग से केडी सिंह बाबू स्टेडियम के गेट नंबर 19 पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
आज खेल निदेशक डा.आरपी सिंह व उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा. आनंदेश्वर पाण्डेय ने पूजा अर्चना की जिसके बाद प्रसाद वितरण की शुरुआत हुई। वहीं देर शाम तक चले भंडारे में भारी संख्या में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश वुशू संघ के सचिव मनीष कक्कड़, जिला हैंडबॉल संघ लखनऊ के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा अन्नू व सचिव डा.सुमंत कुमार पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारीगण व केडी सिंह बाबू स्टेडियम के हैंडबॉल कोच मोहम्मद तौहीद (इंटरनेशनल हैंडबॉल कोच) भी मौजूद थे।