-
प्रथम श्री नागेश्वर प्रसाद यादव स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ: हर्षवर्धन प्रताप सिंह (101) के दमदार शतक से अवध रेड ने प्रथम श्री नागेश्वर प्रसाद यादव स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में अवध स्काई क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से मात दी। बाराबंकी के यूके क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में अवध स्काई क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 187 रन बनाये।
टीम से कपिल गुप्ता ने 79 गेंदों पर 11 चौके व 4 छक्के से 98 रन की पारी खेली। अवनीश ने 26 व गौरव यादव ने 15 रन जोड़े जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार न कर सके।
अवध रेड से जैनुल ने 27 रन देकर 3 विकेट और वी यादव ने 12 रन देकर 2 विकेट झटके। आशीष राजपूत को एक विकेट मिला। जवाब में अवध रेड ने 26.3 ओवर में 3 विकेट पर 190 रन बनाकर जीत अपनी झोली में डाल दी।
जीत में हर्षवर्धन प्रताप सिंह (101 रन, 65 गेंद, 13 चौके व 3 छक्के) ने आतिशी पारी खेलते हुए विरोधी गेदबाजों की जमकर धुनाई की. उसके अलावा वी यादव ने 55 गेंदों पर 8 चौके से 46 रन का योगदान किया।
अवध स्काई क्रिकेट अकादमी से चंदन सिंह, लोवनिश कुमार, अनुज अवस्थी को एक-एक विकेट मिले। इससे पहले उद्घाटन मुख्य अतिथि जगजीवन यादव, सलमान मोहसिन व उबैद कमाल ने किया।