Thursday, September 12, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशअवैध क्लीनिकों के फैले मकड़जाल पर स्वास्थ्य विभाग की नजर टेढ़ी

    अवैध क्लीनिकों के फैले मकड़जाल पर स्वास्थ्य विभाग की नजर टेढ़ी

    लखनऊ। मर्दाना कमजोरी दूर करने के नाम पर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। रविवार को ऐसे ही एक क्लीनिक को सील करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस तरह के अन्य क्लीनिकों पर भी नजर टेढ़ी कर दी है। स्वास्थ्य विभाग  के अधिकारियों का कहना है कि सीएमओ कार्यालय में मर्दाना कमजोरी दूर करने के नाम पर ऐसे किसी भी क्लीनिक का पंजीकरण नहीं किया गया है।

    ऐसे में शहर के कई क्षेत्रों में फैले इन अवैध क्लीनिकों के मकड़जाल को खत्म किया जायेगा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सीएमओ कार्यालय में 13 सौ से अधिक अस्पताल व क्लीनिक का पंजीकरण है। इसमें मदार्ना क्लीनिक के नाम से चल रही अवैध क्लीनिक का कोई भी पंजीकरण सीएमओ आफिस में दर्ज नहीं है। ऐसे में कुछ झोलाछाप डॉक्टर इसके इलाज के नाम पर मरीजों की जान से खेल रहे हैं। स्टेराइड खिलाकर उनकी मदार्ना ताकत बढ़ायी जा रही है। ऐसे क्लीनिकों का रिकार्ड जुटाया जा रहा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular