लखनऊ : फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘रागिनी फिल्म्स ‘ शहर में जल्द ही एक बड़ी हिंदी फिल्म का निर्माण करेगी । विजय दशमी के अवसर पर अलीगंज स्थित दिव्यज्योति डिजिटल स्टूडियो में फ़िल्म का मुहुर्त कलाकारों की मौजूदगी में संपन्न हुआ । इस अवसर पर फ़िल्म के प्रोड्यूसर सविता मिश्रा और रिंकू कंसल के साथ साथ निर्देशक बालकृष्ण सिंह भी मौजूद रहे । अब तक अनटाइटल्ड फ़िल्म को फिलहाल ‘प्रोडक्शन नम्बर 2 ‘ का अस्थाई नाम दिया गया है । अगर बात करें कलाकारों की तो फ़िल्म में ‘ जनित और रूपाली की जोड़ी नज़र आएगी ।
मेकर्स ने बताया कि फ़िल्म ‘ युवाओं पर आधारित ‘ एक शानदार कहानी है जिसमें समाज के लिए एक खास संदेश देने की कोशिश भी की गई है । सबिता मिश्रा ने बताया कि ‘ इस हिंदी फिल्म में बॉलीवुड के कई बडे चेहरे नज़र आएंगे जिनकी कास्टिंग जल्द ही पूरी कर ली जायेगी ‘ । वहीं निर्देशक बालकृष्ण सिंह ने कहा कि ‘ प्रोडक्शन नम्बर 2 ‘ की शूटिंग नवम्बर के पहले हफ्ते में शुरू की जाएगी और फ़िल्म को एक सिंगल शेडयूल में पूरा किया जाएगा । इस फ़िल्म से सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री कर रहे युवा अभिनेता जनित अपने किरदार को लेकर उत्साहित हैं और कहते हैं कि उन्हें अपना बेस्ट देने का मौका मिला है ।
वहीं उनकी हीरोइन रुपाली जो कि कई मराठी ,हिंदी और भोजपुरी फिल्में कर चुकी हैं , वो बताती हैं कि कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभाना उनके लिए एक बार फिर स्टूडेंट लाइफ को परदे पर ही सही लेकिन दोहराने का मौका ज़रूर मिलेगा । फ़िल्म के कहानीकार पार्थ कहते हैं कि उनकी कहानी साधरण परिस्थितियों में उपजे आसाधारण हालत को बयां करने की कोशिश करेगी । फिलहाल फ़िल्म की पूरी टीम मुहूर्त के मौके पर बेहद खुश और उत्साहित दिखी ।