मोहनलालगंज। तहसील मोहनलालगंज परिसर में स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाते हुए जगह-जगह कूड़े के ढेर और ऊपर जाने वाले जीने के कोनों पर पान मसाले की पीके दिखाई पड़ना आम बात हो गई है। तहसील परिसर में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय की सीढ़ियां चढ़ते हुए कोनों में पान मसाले की पीक समेत बार भवन के ऊपर बने अधिवक्ताओं के चेंबर जाने वाली सीढ़ियों के सामने लगा कूड़े का ढेर यहीं नहीं बार भवन के ऊपर बने खाली पड़े कक्ष में काफी कूड़ा ढेर लगा है, पुस्तकालय के चैनल गेट के सामने व पार्क में कई जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है।तहसील परिसर में फैली गंदगी आने वाले दिनों में तहसील कर्मचारियों और वादकारियों के लिये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती है।
मोहनलालगज तहसील परिसर से लेकर रजिस्ट्री कार्यालय और कमरों के कोनों से लेकर सीढ़ियों तक गंदगी पटी पड़ी है।पर यहाँ पर बैठने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को गंदगी शायद दिखायी नहीं पड़ती यही वजह है कि गन्दगी चरम पर है। इस गंदगी से गुजरने वाले अपने मुंह पर कपड़ा डालकर निकलने को मजबूर है।वही तहसील में तैनात सफाई कर्मचारी तो आज तक कभी सफाई करते दिखे ही नहीं, ग्रामीणों की माने तो यहां पर तैनात सफाई कर्मचारी केवल अधिकारियों के कमरों और आवासों तक सफाई के लिये सीमित है शायद यही वजह है कि तहसील के भीतर गंदगी पटी पड़ी है।