Sunday, October 13, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशITF WORD TOUR :यूपी के सिद्धार्थ समेत तीन भारतीय क्वार्टर फाइनल...

    ITF WORD TOUR :यूपी के सिद्धार्थ समेत तीन भारतीय क्वार्टर फाइनल में पहुंचे 

    लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स सिटी (इकाना स्टेडियम) में चल रहे अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट आईटीएफ 25 हजार डालर वर्ल्ड टूर (ITF WORD TOUR ) के मुख्य दौर के एकल मैचों में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ विश्वकर्मा ने फ्रांस के अपने प्रतिद्वंदी बेबर को टिकने नहीं दिया। इस टूर्नामेंट में अपना सफर शुरु करने वाले विश्वकर्मा ने इस मैच को बिना एक गेम गंवाए 6-0,6-0 से जीता। इस जीत से ही उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली साथ ही उनकी विश्व रैंकिंग अब सुधर कर 938 तक पहुंच जाएगी।

    वहीं, ITF WORD TOUR के एक और मैच में भारत के करन सिंह ने थाईलैंड के कोवापीटुकटेड को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 4-6,6-4,6-2 से हराकर अंतिम आठ में पहुंचे । शशिकुमार मुकुंद ने  ऋषभ को 6-2,7-6(3) से हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई । यूपी के ही दूसरे खिलाड़ी सिद्धार्थ रावत अंतिम आठ में जगह नहीं बना सके। उन्हें दूसरी वरीयता प्राप्त ओलिवर क्रॉफोर्ड ने आसानी से 6-1,6-2 से हरा दिया।

    पढ़ें : ITF : करन सिंह ने किया बड़ा उलटफेर, छह अन्य भारतीय जोड़ियां प्री-क्वार्टर फाइनल में

    शीर्ष वरीयता वियतनाम के नैम होंग ने आस्ट्रेलिया के ब्लेक इलिस को एक कड़े मुकाबले में 6-2,3-6,6-3 से हराया। तीसरी वरीयता व  फेडरर को हराने वाले खिलाड़ी एवगेनी डॉन्सकॉय ने भारत के मनीष सुरेश कुमार को 6-2,7-5 से हरा दिया। ITF WORD TOUR  अन्य मैचों में चौथी वरीयता व्लैदीस्लॉव औरलोव ने सर्बिया के बोरिस बुतुलिजा को सीधे सेट में 6-2,6-2 से हराकर क्वार्टर में जगह पक्की कर ली है। वहीं यूक्रेन के एरिक  ने जापान के यूसूके ताकाहाशी को हराकर क्वार्टर फारिइनल में जगह बना ली।

    ITF WORD TOUR  के युगल मुकाबलों में भारतीय जोडियों की धूम रही। क्वार्टर फाइनल के हुए मुकाबलों के बाद अब युगल मुकाबलों के सेमीफाइनल में तीन भारतीय जोड़ियां अपनी दावेदारी पेश करेंगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular