Sunday, October 13, 2024
More
    Homeक्राइमदिनदहाडे प्लंबर ठेकेदार के घर में लाखों की चोरी

    दिनदहाडे प्लंबर ठेकेदार के घर में लाखों की चोरी

    Manoj Kumar Yadav

    लखनऊ। निगोहां के गांव में एक प्लंबर ठेकेदार के घर में रविवार को दिनदहाड़े चोरी उस वक्त हो गई जब पति काम पर था और पत्नी गांव में ही एक बैठक में गई हुई थी। घर के बाहर लगे ताले को तोड़कर घर में घुसे बेखौफ चोरों ने कमरे, अलमारी, बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखी करीब तीन लाख की नगदी व ढाई लाख के जेवरात चोर उठा ले गए।प्लंबर की पत्नी जब वापस लौटी तो देख कर दंग रह गई। घटना के बाद से ही पीड़ित महिला मौके पर ही कई बार बेहोश भी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर तहरीर देने की बात कहकर लौट आई।
    लखनऊ के आजाद नगर, आलम बाग निवासी हासिम अली जो प्लम्बर का ठेकेदार है।हासिम अली ने बताया की वह निगोहां गांव में सड़क किनारे एक जोशी का मकान किराए पर लेकर अपनी पत्नी आबिदा व बेटी के साथ रहते है। रविवार सुबह वह  काम पर गया हुआ था उसकी पत्नी घर पर अकेली थी व बेटी लखनऊ गई हुई थी।  वही पत्नी आबिदा ने बताया रविवार दोपहर करीब 3 बजे गांव में ही सपा प्रत्याशी द्वारा हो रही एक बैठक में शामिल होने गई थी जब वह डेढ़ घंटे बाद करीब 4:30 बजे वापस लौटी तो देखा कि  घर के बाहर के गेट का ताला टूटा हुआ था जब वह अंदर गई तो कमरे का भी ताला टूटा हुआ था और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था अलमारी बक्से का ताला टूटा पड़ा हुआ था अलमारी में रखे करीब तीन लाख की नगदी और लगभग ढाई लाख के जेवरात गायब थे इसके बाद उन्होंने अपने पति को सूचना देकर आसपास लोगों को मौके पर बुलाया।पीड़ित ने बताया की गांव में ही जमीन ली है घर बनाए जाने के लिए पैसा रखा हुआ था जो चोरी हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची डायल 112 और निगोहां पुलिस ने  जांच पड़ताल कर लौट आई।
    पुराने किरायेदार पर आरोप
    हासिम ने बताया की 6 महीने पहले भी उनके घर में एक लाख के आसपास की चोरी हो गई थी, जिसमें पूर्व किरायेदार पर ही शक था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की थी। इस बार भी आशंका है कि पूर्व किरायेदार ही उनके वहां चोरी की है। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस को सूचना दिया है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular