लखनऊ। लखनऊ जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत शुक्रवार को बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के सचिव डा.सुधर्मा सिंह व विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़ ने किया।
इस अवसर पर मुख्य निर्णायक रविंद्र चौहान, राजेश सक्सेना, डा.योगेश शेट्टी, लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष राममोहन अग्रवाल, सचिव अनिल कुमार ध्यानी व कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल भी मौजूद थे।पहले दिन बालक अंडर-11 एकल के राउंड-16 में शीर्ष वरीय अक्षांश सिंह, आरव गुप्ता व अभिनव कुमार ने जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
इस वर्ग के मुकाबलों में अक्षांश सिंह ने अद्ववित सिंह को 30-27 को, आरव गुप्ता ने शौर्य सिंह को 30-14 से और अभिनव कुमार ने अभिमन्युदा स को 30-10 से हराया।बालिका अंडर-13 के राउंड 32 में शीर्ष वरीय श्ररेना मोहन चंद्रा ने आयुषी कुमार को 30-10 से, ऋद्धि दुबे ने अद्विता वर्मा को 30-6 से, शोभना सिंह भदौरा ने सिमराह सिद्दीकी को 30-29 से, जान्या श्रीवास्तव ने जिया राजवानी को 30-12 से हराया।
इसके साथ आरोही राय, जान्वी आर्या, आराध्या वर्मा, सान्वी शुक्ला, भव्या लालवानी, अर्णवी पाठक भी जीते।बाललिका अंडर-11 के राउंड 32 में सान्वी कुमार, ऐश्वर्या रस्तोगी, प्रसन्ना प्रभात, किमाया सिंह, प्रीशा सिंह, प्रगति कुमार, रिधिमा अग्रवाल ने भी जीत दर्ज की।