Saturday, September 14, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशएनएसएस बीबीडीयू : सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

    एनएसएस बीबीडीयू : सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

    •  वृक्षारोपण कर वृक्ष लगाने का लिया संकल्प
    लखनऊ। राष्ट्रीय सेवा योजना की  बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर के पहले दिन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गामसभा उत्तरधौना में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास गुप्ता और बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज सागर दास के मार्गदर्शन और प्रेरणा से आयोजित हुआ।
    कार्यक्रम का शुभारंभ बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ ए के मित्तल और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो डॉ प्रभास पाठक ने किया और सभी को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के वालेंटियर्स सहित डॉ सैयद अनस अंसार ने प्रतिभाग किया।
    कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. ए के मित्तल ने बताया कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। प्रदूषण का स्तर इन दिनों बहुत अधिक बढ़ रहा है। इससे लड़ने का एकमात्र तरीका अधिक से अधिक पेड़ लगाना है। उदाहरण के लिए पेड़ों से घिरे क्षेत्र, गांव और जंगल शुद्ध पर्यावरण को बढ़ावा देते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये कम प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्र हैं।
    राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो डॉ प्रभास पाठक ने बताया कि अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। अन्त मे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो डॉ प्रभास पाठक इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद व्यक्त करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।   इस अवसर पर एनएसएस के सभी वालेंटियर्स मौजूद रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular