लखनऊ । गोरखपुर में आगामी 25 से 28 मार्च तक आयोजित स्कूली स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली लखनऊ मंडल की अंडर-19 सीके नायडू व अंडर-17 वीनू मांकड स्कूली क्रिकेट टीम की घोषणा मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता के बाद की गई । सी के नायडू टीम का पहला मुकाबला 25 मार्च को मुरादाबाद से होगा ।
चयनित सी के नायडू अंडर-19 टीम — अभिनव वर्मा, हर्षित सिंह, आकाश सरकार ,अहमद जिलानी हिमांशु ,मोहित ,हिमांशु पाल, यासिर तारिक, अमृत सिंह, देवांश शुक्ला ,अक्षत गुप्ता, सृजन मिश्रा, मोहम्मद जावेद ,चंद्रांशु सिंह बघेल, राम सिंह यादव ,शौर्य शुक्ला स्टैंडबाई — शिवा ,मोहम्मद जीशान, दीपांशु भारती, कमल कुमार।
अंडर-17 वीनू मांकड टीम- अंशेंद्र सिंह चौहान, अनमोल त्रिवेदी, लक्ष्य अग्रवाल, कौस्तुभ कश्यप, मानवेंद्र सिंह चौहान ,योगी खन्ना, सजल श्रीवास्तव ,शौर्य यादव, दिव्यांशु श्रीवास्तव, मयंक प्रताप, शुभम यादव, मोहम्मद अब्बास, अनुभव सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, सोनू कुमार, रचित। स्टैंडबाई –वंश खुराना, हर्षवर्धन सिंह ,आशुतोष यादव, ललित यादव प्रशिक्षक स्वप्निल कुमार वाटसन सेंटेनियल कॉलेज लखनऊ मैनेजर संजय कुमार लाला रामस्वरूप शिक्षण संस्थान बंथरा लखनऊ