लखनऊ । लखनऊ यूनिवर्सिटी ने नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना को 6 विकेट से हराया। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के मैदान पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाये।
टीम को शुरू में तब झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज पुनीत 9 रन पर आउट हो गए । हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज राजन बी ने 38 गेंदों पर 5 चौके से 31 रन की पारी खेली। उनके अलावा अनमोल सिंह (नाबाद 33 रन, 29 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। लखनऊ यूनिवर्सिटी से रंजीत गौतम ने 3 विकेट हासिल किये। पवन व अमन को दो-दो जबकि अली को एक विकेट मिला। जवाब में लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 12.3 ओवर में 4 विकेट पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया।
टीम के लिए कृतु राज सिंह (5) व नमन (27 रन, 26 गेंद, 5 चौके) ने पारी की शुरुआत की। इसके बाद टीम की जीत में अली ने 13 गेंदों पर 4 चौके से नाबाद 22 रन, कबीर ने 15 व लव ने 13 रन का योगदान किया। पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना से राजन बी को दो जबकि राकेश बी को एक विकेट मिले।