Kashi Vishwanath Express train से मोबाइल छीनकर भागने वाला गिरफ्तार
लखनऊ। Kashi Vishwanath Express Train से मोबाइल छीनकर भागने वाले बदमाश को जीआरपी की टीम ने रायबरेली से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक रायबरेली जीआरपी गोपाल जी कुशवाहा ने बताया की आपराधिक घटनाओं की रोकथाम को लेकर गस्त की जा रही थी। घेराबंदी करके शैलेन्द्र सोनकर उर्फ गोलू सोनकर निवासी अहिया रायपुर थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली को रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर ओवरब्रिज के पहले मजार के पास से गिरफ्तार कर लिया गया उ0नि0 विजय सिंह ने बताया की आरोपी शैलेन्द्र सोनकर ने आउटर पर चलती काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन (Kashi Vishwanath Express) train एक्सप्रेस से यात्री का मोबाइल छीनकर भाग निकला था ।
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रैन से छीना था मोबाइल
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि घटना करने से पूर्व भीड़ भाड़ वाली ट्रेनो को चिन्हित करता है। लूट करने के बाद उसी ट्रेन मे आगे के डिब्बे मे चला जाते है। ट्रेन के धीमी होने पर कूद कर भागा जाते है। इसके बाद चोरी किये हुए सामानो को राह चलते व्यक्तियों को कम पैसों मे बेच देते है, तथा काम न आने वाले सामान को चलती राह फेंक देते है । यही हम लोगो का जीविकोपार्जन है।