ई-रिक्शा बुक कर बदमाशों ने लूटा E-riksha driver robbed
लखनऊ निगोहां में ई-रिक्शा (E-riksha) बुककर बाइक सवार दो बदमाशों ने सुनसान जगह पर ले जाकर ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर (E-riksha driver robbed)उससे नकदी और मोबाइल फोन लूटकर बदमाश बाइक से बैठकर भाग गए। इस दौरान घटनास्थल पर पहुंची निगोहां पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। जिसका फायदा उठा कर बदमाश भाग निकले। निगोहां कस्बा निवासी ई-रिक्शा E-riksha चालक अजय गुप्ता ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 6 बजे निगोहां कस्बे में रिक्शा लेकर भाड़े के लिए खड़ा था। बछरावां की तरफ से एक बाइक पर सवार दो लोग आये जिसमें से एक बदमाश ने उतर कर मदारी खेड़ा जाने के लिए साठ रुपये में रिक्शा बुक किया।वह उसे मदारी खेड़ा छोड़ने के लिए आगे चल दिया। वही पीछे से बाइक सवार बदमाश का साथी भी रिक्शे के पीछे पीछे चल दिया
जब उनका रिक्शा भावा खेड़ा गांव के पशु आश्रय केंद्र के पास पहुंचा कि बाइक से पीछे आ रहे बदमाश ने रोका और कहा कि रुको थोड़ा सामान रिक्शे में रखकर ले लेकर जाओ जब रिक्शा रुका तो दोनों बदमाशों ने उसे घेर लिया और कहा जो कुछ भी है निकाल दो जिसके बाद उसने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी पिटाई कर जेब में हाथ डाल कर करीब पच्चीस सौ रुपए और मोबाइल फोन लूट लिया। इसके बाद बदमाश भाग निकले
tag
ई-रिक्शा बुक कर बदमाशों ने लूटा E-riksha driver robbed