Saturday, January 18, 2025
More

    लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट की हलचल बढ़ी, देशी विदेश खिलाड़ियों का आना शुरू

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता आईटीएफ जे 30 का आयोजन 11 मई से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट को लेकर अब देशी विदेशी खिलाड़ी आने शुरु हो गये हैं। इस टूर्नामेंट में यूक्रेन की खिलाड़ी कैरोलीना कोस्त्यूकोवा, अमरीका की प्रियंका राणा समेत देश के टाप रैंकिंग अंडर 18 बालक और बालिका वर्ग के 100 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
    गुरुवार की सुबह और शाम विजयंत खंड स्टेडियम में यूक्रेनी खिलाड़ी समेत देश के कई खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 13 मई से 18 मई तक किया जाएगा। क्वालीफाइंग मैचों की शुरुआत 11 मई को सुबह 8 बजे से होगी।
    इस टूर्नामेंट की तैयारियों के बारे में उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव श्री पुनीत अग्रवाल ने बताया टूर्नामेंट को लेकर तैयारियों युद्धस्तर पर हैं। गर्मी को देखते हुए खिलाडियों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा फिजियोथेरिपेस्ट, डाक्टर सभी की व्यवस्था की जा रही है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular