Manoj Kumar Yadav
लखनऊ । मोहनलालगंज पुलिस ने शनिवार को अवैध कच्ची शराब की धरपकड़ के लिये अभियान चलाकर ललूमर गांव के चौराहे के पास से एक तस्कर को बीस ली०अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया शनिवार को अवैध कच्ची देशी शराब की धरपकड़ के लिये चलाये गये अभियान में सिसेंडी चौकी इंचार्ज विजय कुमार सरोज ने पुलिस टीम के साथ ललूमर चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक तस्कर को बीस ली०अवैध कच्ची शराब के साथ धर दबोचा।पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम रामभजन निवासी ललूमर थाना मोहनलालगंज बताया।पुलिस ने तस्कर के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।