Sunday, October 13, 2024
More
    Homeलखनऊविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

    विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

    kamlesh verma

    लखनऊ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ के निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारी मलिहाबाद संतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में गया प्रसाद इंस्टीट्यूट मलिहाबाद में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापको का एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी मलिहाबाद के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।एक दिवसीय प्रशिक्षण में विकासखंड मलिहाबाद के 166 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज अध्यापक तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने प्रतिभाग किया प्रशिक्षण संदर्भ दाता यादवेंद्र पांडे एवं पंकज सोनी के द्वारा कराया गया। प्रशिक्षण में अवधेश कुमार अध्यक्ष फहीम बेग मंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मलिहाबाद सत्य प्रकाश पांडे ए आर पी मलिहाबाद विमला चंद्रा मंजू चौधरी स्वतंत्र कुमार कनिष्ठ लिपिक राजिक फारुकी एवं रवि सक्सेना का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में रूम टू रीड संस्था से मुकेश सैनी उपस्थित रहे एक दिवसी प्रशिक्षण में संदर्भ दाता ने सभी को विद्यालय प्रबंध समिति के अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी साथ ही साथ विद्यालय प्रबंध समिति कैसे कार्य करती है उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी प्रशिक्षण के उपरांत सभी को भोजन उपलब्ध कराया गया एवं कार्यक्रम का समापन खंड शिक्षा अधिकारी मलिहाबाद के द्वारा अपने आशीर्वचन देकर किया गया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular