Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र के सिसेंडी गांव निवासी श्यामू चौरसिया ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया 26फरवरी की रात साढे नौ बजे के करीब वह सिसेंडी के बिजनौर तिराहे पर स्थित अपनी पान की गुमटी बंद कर रहा था तभी शराब के नशे में धुत होकर दबंग किस्म के सीमू अपने साथी समीर संग आ धमका और जबरन दुकान खोलकर सिगरेट देने की मांग करने लगा,
जब उसने गुमटी बंद करने की बात कही तो दोनो गाली-गालौज करने लगे,विरोध करने पर दोनो ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर मोबाइल फोन तोड़ दिया।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया पीड़ित की शिकायत के आधार पर दो आरोपियों के विरूद्ध मारपीट, जान से मारने की धमकी, तोड़फोड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।