Sunday, October 13, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशपं. राम कृपाल स्मारक शतरंज में पवन बाथम को खिताब

    पं. राम कृपाल स्मारक शतरंज में पवन बाथम को खिताब

    लखनऊ  । स्थानीय अविजय चेस अकादमी में सम्पन्न हुई पं. राम कृपाल तिवारी ओपन शतरंज प्रतियोगिता के छठे तथा अंतिम चक्र में वाणिज्य कर विभाग के पवन बाथम ने हाई कोर्ट डिस्पेन्सरी के अर्जुन सिंह को पराजित कर 6 अंकों सहित खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता में 5 अंक लेकर रवि शंकर द्वितीय स्थान पर रहे। छठे चक्र में रवि ने अनुभव सिंह को शिकस्त दी। यद्यपि शिवम पाण्डेय, शनि कुमार सोनी तथा आरिफ़ अली तीनों ने 4.5 अंक जुटाये परंतु टाई ब्रेक स्कोर के चलते क्रमशः तीसरे से पाँचवें स्थान पर रहे। वेटरन वर्ग का खिताब यूबी सिंह ने जीता जबकि अंडर-9 आयु वर्ग में अक्षत श्रीवास्तव प्रथम और महिला वर्ग में अनुपमा खरे अव्वल रहीं। अंडर-15 आयु वर्ग में 4 अंक प्राप्त कर अथर्व रस्तोगी सर्वश्रेष्ठ रहे तथा 3.5-3.5 अंकों के साथ आदित्य सक्सेना एवं अभीष्ट खरे क्रमशः दूसरे एवं तीसरे पायदान पर रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular