विदाई समारोह में कारागार एवं खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
लखनऊ। पेरिस पैरालंपिक-2024 में प्रतिभाग करने वाले भारतीय दृष्टिबाधित जूडोका कपिल परमार व कोकिला शनिवार को रवाना होंगे। इन खिलाड़ियों की रवानगी से पूर्व विदाई समारोह इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन द्वारा इंडियन पैरा जूडो अकादमी, हजरतगंज में आयोजित किया गया।
भारत के इन खिलाड़ियों को इस समारोह में उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान और खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र याद ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह खिलाड़ी इंडियन पैरा जूडो अकादमी में मुनव्वर अंजार की देख-रेख में अभ्यास कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के कपिल परमार विश्व रैकिंग में नंबर वन है जबकि हरियाणा की कोकिला छठें पायदान पर हैं। पैरालंपिक में कपिल 60 किग्रा से कम जे-1 भारवर्ग में एवं कोकिला 48 किग्रा से कम जे-2 भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।यह टीम चेयरमैन इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के चेयरमैन अवनीश कुमार अवस्थी नेतृत्व में पेरिस पैरालंपिक के लिए कल 31 अगस्त को लखनऊ से रवाना होगी।
भारतीय टीम के साथ मुख्य कोच मुनव्वर अंज़ार, महिला कोच कम स्कार्ट आयशा मुनव्वर एवं सुधीर हलवासिया भी रवाना होंगे। इनमें से कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके कपिल 7 स्वर्ण, 2 रजत व 4 कांस्य पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित कर चुके हैं। वहीं उन्होंने हांगझोऊ एशियन पैरा गेम्स में रत के लिये रजत पदक जीता है।
वहीं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 1 स्वर्ण, 2 रजत व 6 कांस्य जीत चुकी कोकिला ने हांगझोऊ एशियन पैरा गेम्स में भारत के लिये कांस्य पदक जीता है। आज रवानगी के अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम तथा इंडियन ब्लाइंड एंड पैराजूडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्रा सहित अन्य मौजूद थे।