काठमांडू। नेपाल में येती एयरलाइन्स का 72 सीटों वाला एक विमान रविवार क्रैश हो गया। यह विमान हादसा नेपाल के पोखरा इंटरनैशनल एयरपोर्ट और पुराने एयरपोर्ट के बीच रनवे पर हुआ। येती एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने बताया है कि विमान में 68 यात्री और क्रू के 4 सदस्य सवार थे। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया और बचाव कार्य जारी है।
घटनास्थल पर विमान में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में विमान को आग की लपटों में धूं-धूं करके जलते देखा जा सकता है।
A total of 68 passengers & four crew members were on board the Yeti airlines aircraft that crashed between the old airport and the Pokhara International Airport, Sudarshan #Bartaula, spokesperson of Yeti Airlines: The Kathmandu Post#nepal pic.twitter.com/ap0Q02NivV
— Rahul Sisodia (@Sisodia19Rahul) January 15, 2023