Sunday, October 13, 2024
More
    Homeदेश72 लोगों को ले जा रहा विमान एयरपोर्ट के रनवे पर हुआ...

    72 लोगों को ले जा रहा विमान एयरपोर्ट के रनवे पर हुआ क्रैश, देखें वीडियो

    काठमांडू।  नेपाल में येती एयरलाइन्स का 72 सीटों वाला एक विमान रविवार क्रैश हो गया। यह विमान हादसा नेपाल के पोखरा इंटरनैशनल एयरपोर्ट और पुराने एयरपोर्ट के बीच रनवे पर हुआ। येती एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने बताया है कि विमान में 68 यात्री और क्रू के 4 सदस्य सवार थे। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया और बचाव कार्य जारी है।

    घटनास्थल पर विमान में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में विमान को आग की लपटों में धूं-धूं करके जलते देखा जा सकता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular