Saturday, October 5, 2024
More
    Homeक्राइमपर्स चोरी भाग रही तीन महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा

    पर्स चोरी भाग रही तीन महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा

    Rajpratap Singh

    लखनऊ।बख्शी का तालाब स्थित बड़ी बाजार से पुलिस ने तीन महिला चोरों को चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने का दावा किया है।इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राणा ने उपनिरीक्षक सुनील कुमार व उपनिरीक्षक द्वारिका प्रसाद प्रजापति पुलिस बल के साथ अस्ती क्रासिंग पर संदिग्ध लोगों व वाहनों की जांच कर रहे थे तभी फोन पर दूरभाष सूचना मिली कि बडी बाजार में एक महिला के पर्स से कुछ महिलाओं के द्वारा रूपया चोरी कर लिया है।
    इस सूचना पर पुलिस तत्काल बड़ी बाजार पहुंच कर शिकायतकर्ता सोनम पत्नी संजय निवासिनी ग्राम भौली थाना बीकेटी के साथ संदिग्ध महिलाओ की तलाश कर रहे थे कि शिकायतकर्ता सोनम ने तेजी से आवाज दिया कि साहब बायीं तरफ जो तीन महिलायें खड़ी हैं ये वही महिलायें हैं जिन्होने मेरा पैसा चोरी किया है।
    बतायी गयी महिलाओं को महिला पुलिस की मदद से पकड़ लिया गया । पकड़ी गयी महिलाओं से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम आरती रावत निवासी चहारापुर थाना रामपुर कला सीतापुर,प्रेमा देवी निवासी ग्राम पिपरी थाना सकरन सीतापुर,बनदेवी रावत निवासी ग्राम दुगाना थाना सकरन सीतापुर बताया।
    वहीं महिला पुलिस के द्वारा तलाशी के दौरान महिलाओं के पास से 4100 रुपये
    जिसमे 3100 रुपये चोरी का माल बेंचने के व 1000 रुपये शिकायतकर्ता महिला के भी बरामद किये गये।वहीं उपनिरीक्षक चंद्रिका देवी मंदिर चौकी प्रभारी द्वारिका प्रसाद प्रजापति ने बताया कि यह महिलाएं चन्द्रिका देवी मंदिर में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थीं।वहीं 5 महिला चोरों का गैंग है जिसे भी जल्द पकड़ लिया जायेगा।पकड़ी गयी महिलाओं के सम्बन्ध मे बीकेटी थाना पर मुकदमा दर्ज कर महिलाओं को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular