Monday, March 17, 2025
More

    बाइक समेत दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

    Manoj Kumar Yadav

    लखनऊ । दहियर के प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद निवासी ग्राम दहियर ने सोमवार को लिखित तहरीर दिया कि रविवार की रात 9:00 बजे ग्राम टिकरन खेड़ा मजरा दहियर स्थित पुष्प वाटिका में लगा गेट को दो चोर चोरीकर बाइक पर रख कर फरार हो गए। जिनका ग्रामीणों ने पीछा किया था।
    इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि सोमवार को प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर में अंकित बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जगन्नाथ गंज के पास से चोरी किए गए गेट को बेचने जा रहे दो चोरों जय भीम व आजाद पुत्रगण राधेश्याम निवासी ग्राम जमालपुर ददुरी थाना नगराम को प्रयुक्त बाइक समेत दबोच कर थाने लाई। जिन्हें दर्ज मुकदमे के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular