Sunday, October 13, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशप्रमुख सचिव समाज कल्याण ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं 

    प्रमुख सचिव समाज कल्याण ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं 

     मोहनलालगंज।बेघर और कच्चे मकानों में गुजारा कर रहे गांव के हर जरुरतमंद को पक्की छत मुहैया कराई जाएगी । ये भरोसा शुक्रवार को मोहनलालगंज विकासखंड के निगोहां व सिसेंडी गांवो में आयोजित चौपाल के दौरान आवास की समस्या लेकर पहुंचे फरियादियों को प्रमुख सचिव( समाज कल्याण) हिमांशु कुमार और आयुक्त( ग्राम्य विकास)गौरी शंकर प्रियदर्शी ने दिलाया।
    निगोहा में आयोजित चौपाल में प्रमुख सचिव हिमांशु कुमार से वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र दीक्षित समेत ग्रामीणो‌ ने निगोहां-बेनीगंज को जोड़ने वाली बीते कई सालो से जर्जर सड़क ना बनने समेत पात्र किसानो को सम्मान निधि ना मिलने की शिकायत की जिस पर अफसरो ने दोनों ही समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया।
    प्रमुख सचिव ने 10लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही हड़कपाऊ ठंड से बचाव के लिये जरूरतमंद ग्रामीणो को कम्बलो का भी वितरण किया।सिसेंडी गांव में आयोजित चौपाल में अफसरो से बुजुर्ग मातादीन ने पेंशन ना मिलने की बात कही,मौके पर जांच कराने पर बुजुर्ग के खाते में पैसा आने की बात साफ हुयी,वही दूसरी शिकायत जियाउद्दीन ने करते हुये सिर ढकने के लिये आवास दिलाये जाने की मांग की,अफसरो ने मौके पर ही जांचकर आवास योजना की पात्रता सूची में उसका नाम शामिल कराया।
    चौपाल में क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत,बीडीओ पूजा सिहं,वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र दीक्षित,निगोहां प्रधान अभय कांत दीक्षित,सिसेंडी प्रधान सन्नो जायसवाल,राजू जायसवाल समेत सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular