Monday, September 16, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशअभियंताओं से वसूली के आदेश

    अभियंताओं से वसूली के आदेश

    कार्यों पर लगातार पैनी नजर रखी जाय

    लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मनरेगा व मनरेगा कन्वर्जेंस से विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों पर लगातार पैनी नजर रखी जाय। कार्यों का लगातार निरीक्षण व पर्यवेक्षण किया जाए और फील्ड विजिट करते हुये नियमित रूप से समीक्षा की जाए।

    यह भी पड़े-सीएम योगी ने सैफई को दी करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात 

    कतिपय कार्यों में अनियमितता किये जाने का मामला

    जनपद सिद्धार्थनगर में मनरेगा के तहत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराये गये कतिपय कार्यों में अनियमितता किये जाने का मामला आईजीआरएस के तहत ग्राम्य विकास आयुक्त के संज्ञान में लाया गया था। जिस पर ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी द्वारा जांच करायें जाने के निर्देश दिए गए थे।

    यह भी पड़े-पुलिस महानिदेशक ने त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए सख्त दिशा निर्देश 

    अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध वसूली एवं विधिक कार्यवाही

    प्रकरण की जांच परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में गठित त्रिस्तरीय समिति द्वारा करायी गयी। ग्राम्य विकास आयुक्त ने बताया कि जांच समिति द्वारा उपलब्ध करायी गयी जांच आख्या के आलोक में उत्तरदायी अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध वसूली एवं विधिक कार्यवाही ज़िला अधिकारी सिद्धार्थ नगर द्वारा प्रचलित की गयी है ।

    यह भी पड़े-सीएम योगी ने जनता दर्शन में 500 लोगों की सुनीं समस्याएं, बोले-पात्र हर पात्र व्यक्ति को दिलाएं घर 

    शासकीय क्षति की वसूली 50 प्रतिशत

    राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में अन्य विभागों के माध्यम से कराये गये कार्यों की जांच में प्रकाश में आयी शासकीय क्षति की वसूली 50 प्रतिशत माप करने वाले,35 प्रतिशत भुगतान की संस्तुति करने वाले व 15 प्रतिशत भुगतान करने वाले अधिकारी से किये जाने का प्राविधान है।

    यह भी पड़े-सनातन परम्परा में जैन संस्कृति का विशेष महत्व है-पूर्व पुलिस महानिदेशक विजय कुमार 

    इस आलोक मे दिलीप कुमार सिंह अवर अभियंता (सेवानिवृत्त), से रू 2 लाख, शिव शंकर सहायक अभियंता/ अधिशाषी अभियंता ( सेवानिवृत्त) से
    रू 187500.00 प्रवीर कुमार गुप्ता सहायक अभियंता (सेवानिवृत्त) से रू 131250.00 व रउफ अहमद अधिशासी अभियंता ( सेवानिवृत्त) से रू 56250.00 की वसूली किये जाने व विधिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular