राज्य मंत्री परिवहन उत्तर प्रदेश सरकार श्री दया शंकर सिंह के आह्वान पर सूचना और तकनीकी मंत्रालय भारत सरकार की अधिकृत संस्था सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता बाइक रैली का आयोजन दिनांक 27-मई 2022 दिन शुक्रवार को जनपद- लखनऊ में किया गया ।
लखनऊ के अपर जिलाधिकारी श्री विपिन मिश्रा जी के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के नियमो और जागरूकता के प्रति अपनी भावना रखते हुए बाइक रैली को CSC जिला प्रबंधक रवींद्र कुमार वर्मा व जिला प्रबंधक आशीष राय द्वारा 1090 चौराहा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
उक्त बाइक रैली 1090 चौराहा से CM आवास होते हुए बदरिया बाग ,छावनी, होम गार्ड मुख्यालय चौराहा से होते हुए बगला बाजार चौराहा तक गयी व रास्ते में लोगो को ट्रैफिक नियमो के पालन हेतु प्रेरित किया गया। उपरोक्त बाइक रैली में लगभग 50 CSC केंद्र संचालको ने भाग लिया।