Saturday, January 18, 2025
More

    रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी,कई घायल 

    मनोज कुमार यादव
     लखनऊ। रायबरेली जा रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस निगोहां क्षेत्र के दखिना गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।

    रायबरेली डिपो की बस स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे खड्ढ में पलट गई।

    वहीं घायल यात्रियों को इलाज के लिये एनएचएआई की एम्बुलेंस से बछरावाँ सीएचसी भेजा गया। इंस्पेक्टर थाना निगोहां विनोद यादव समेत पुलिस व हाइवे टीम ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकलवाकर अस्पताल भिजवाया।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular