लखनऊ।रौशनाई ट्रस्ट बरेली ने रोटरी भवन में वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे देश के दो मूर्धन्य साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर संगीत संध्या एवं मुशायरा का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर डॉ० उमेश गौतम रहे। जबकि प्रसिद्ध ग़ज़लकार अक़ील नोमानी विशिष्ट अतिथि रहे।
कार्यक्रम की प्रारम्भिक औपचारिकताओं के बाद रौशनाई ट्रस्ट की अध्यक्ष सिया सचदेव ने अतिथियों का स्वागत किया। संगीतज्ञ डॉ०हितु मिश्रा द्वारा सिया सचदेव की ग़ज़लों को संगीतबद्ध कर प्रस्तुत किया। इसके पश्चात साहित्यकारों को सम्मानित किया गया ।मेयर डॉ० उमेश गौतम ने महेंद्र सिंह स्मृति सम्मान -२०२४ ग़ज़लकार व प्रशासनिक अधिकारी आईएएस पवन कुमार को प्रदान किया गया। सरदार ज़िया स्मृति सम्मान- २०२४ मशहूर शायर एवं नाज़िम जनाब मंसूर उस्मानी को दिया गया।
मुख्य अतिथि डॉ उमेश गौतम ने अपने वक्तव्य में संतुलित व बेहतर समाज की स्थापना हेतु इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया गया। सम्मानित साहित्यकारों द्वारा आयोजन की प्रशंसा करते हुए ऐसे आयोजनों को आगामी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने की दिशा में उठाए जा रहे ठोस क़दम बताया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया।
जिसमें आलोक यादव,सिया सचदेव,विकास अग्रवाल,रमेश गौतम,आशु मिश्रा, आरिश हाफ़ी,अज़ीम अहमद,आदित्य प्रकाश , डॉ० रजनीश त्रिवेदी ,अली शारिक,ज्योति जुल्का,शारिक सिद्दीक़ी,मध्यम सक्सेना,सुरेश ठाकुर, ,तथा सम्मानित रचनाकारों व विशिष्ट अतिथियों द्वारा काव्य पाठ किया गया ।रोशनाई ट्रस्ट की अध्यक्ष सिया सचदेव द्वारा सभी कवि / शायरों तथा अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
यह भी पड़े-अभिषेक शर्मा के शून्य पर आउट होने से खुश थे उनके मार्गदर्शक युवराज सिंह
कार्यक्रम में डॉ० पूर्णिमा अनिल , प्रसिद्द समाज सेविका नजमा खान ,डॉ० राजेश शर्मा , मानवेंद्र सिंह , डॉ०धर्मपाल सिंह , डॉ० अनवर वारसी , डॉ० पंकज मिश्रा, डॉ० राजेश यादव, डॉ० लवलेश दत्त ,रामसरन , लाल बहादुर गंगवार , राहुल यदुवंशी ,डॉ० गजराम सिंह ,यशपाल सिंह , ओपी सिंह , मनीषा आहूजा ,अंजू शर्मा, डा० समराना फ़ैयाज़ , किरन प्रजापति ,रचना अरोड़ा, आशा श्रीवास्तव तथा पूनम आनंद समेत बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे ।
यह भी पड़े-अभिषेक शर्मा के शून्य पर आउट होने से खुश थे उनके मार्गदर्शक युवराज सिंह
कार्यक्रम में डॉ० पूर्णिमा अनिल , प्रसिद्द समाज सेविका नजमा खान ,डॉ० राजेश शर्मा , मानवेंद्र सिंह , डॉ०धर्मपाल सिंह , डॉ० अनवर वारसी , डॉ० पंकज मिश्रा, डॉ० राजेश यादव, डॉ० लवलेश दत्त ,रामसरन , लाल बहादुर गंगवार , राहुल यदुवंशी ,डॉ० गजराम सिंह ,यशपाल सिंह , ओपी सिंह , मनीषा आहूजा ,अंजू शर्मा, डा० समराना फ़ैयाज़ , किरन प्रजापति ,रचना अरोड़ा, आशा श्रीवास्तव तथा पूनम आनंद समेत बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे ।