Friday, September 13, 2024
More
    Homeलखनऊमाडल स्कूल का मानक विहीन निर्माण पाए जाने पर एसडीएम डा. शुभी...

    माडल स्कूल का मानक विहीन निर्माण पाए जाने पर एसडीएम डा. शुभी सिंह ने जताई नाराजगी

    अशोक सिंह

    लखनऊ। नगराम इलके के अनैया खरगा पुर पंचायत मे  ग्रामीण इलाके में बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विगत  2011 में करीब तीन करोड़ दो लाख रूपये की लागत से बनाए गए माडल स्कूल भवन का अभी तक संचालन शुरू न होने से ग्रामीणों के अनुरोध पर एस डी एम मोहनलालगंज डा. शुभी सिंह द्वारा  जिला विद्यालय निरीक्षक  मुकेश कुमार सिंह, सहायक अभियंता उत्तर प्रदेश सहकारी संघ निर्माण संघ वी के कुंवर, लोक निर्माण विभाग खंड 2 के सहायक अभियंता एके तिवारी ,सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा हेमंत सक्सेना ,यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन के सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक कुमार की टीम के साथ शनिवार के दिन माडल स्कूल भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भवन में  प्लास्टर अधोमानक होने  दिब्यांग  शौचालय न होने  सहित पंखे नदारद मिलने पर एस डी एम  ने नाराजगी जताई ।  जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह द्वारा मौके पर अपने हाथ से दीवार का प्लास्टर चेक किया गया  प्लास्टर गिर  रहा था ऐसे में मानक के अनुसार भवन निर्माण न होने से इसका चार्ज लेने से मना कर दिया ।
    एसडीएम मोहनलालगंज शुभी सिंह द्वारा मौके पर निर्माण एजेंसी उत्तर प्रदेश सहकारी निर्माण संघ के सहायक अभियंता को भवन की सारी कमियां दूर कर 10 दिन के अंदर पूरी रिपोर्ट तैयार कर अवगत कराने का निर्देश दिया गया इस मामले में सहायक अभियंता निर्माण एजेंसी वी के कुंवर द्वारा अवगत कराया गया कि 3 वर्ष पहले2018में इस भवन का निर्माण पूर्ण करा कर विद्युत वायरिंग प्लास्टर शौचालय टॉयलेट का निर्माण किया गया था असामाजिक तत्वों द्वारा भवन के शौचालय टॉयलेट विद्युत पंखे व अन्य सामानों की चोरी कर ली गई।
    एसडीएम द्वारा उन्हें निर्देशित किया गया  चोरी  गए सामानों के विषय में एफ आई आर दर्ज कराते हुए भवन के शेष कार्य को अविलंब पूरा कराएं ‌। उप जिला अधिकारी मोहनलालगंज डॉक्टर सुभी सिंह ने बताया कि भवन की मरम्मत होने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिला विद्यालय निरीक्षक को हस्तांतरित हो जाने पर जल्दी ही इस भवन में शिक्षण कार्य शुरू कराया जाएगा।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular