Saturday, September 14, 2024
More
    Homeक्राइम हुंडई कम्पनी के डुप्लीकेट मोटर पार्ट्स बेच रहा था दुकानदार  

     हुंडई कम्पनी के डुप्लीकेट मोटर पार्ट्स बेच रहा था दुकानदार  

    लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में ओटो मोबाइल्स दुकानदार हुंडई कम्पनी के डुप्लीकेट मोटर पार्ट्स बेचते पकड़ लिया गया। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि चंडीगढ से आये कम्पनी के अधिकारी मनप्रीत सिंह ने ग्राहक बनकर 3 एयर फिलटर, 4 आयल फिलटर आदि खरीदे और चैक किया और देखा कि यह सभी पार्टस डुप्लीकेट है।
    जिनकी सुचना पर उन्होंने बाराबिरवा में ज्योति ओटो मोबाइल्स नामक दुकान पर छापा मारा।जहां हुंडई कम्पनी के डुप्लीकेट मोटर पार्ट्स पाये गये। जिसे कब्जे में लेने के बाद आरोपी दुकान मालिक के खिलाफ  लिखित शिकायत की  है।
    पुलिस के मुताबिक कम्पनी के फील्ड आफिसर द्वारा बरामद  पार्ट्स को कब्जे में लेने के साथ की शिकायत पर कांपी राइट एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है और  मामले की जांच की जा रही है ।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular