लखनऊ । समाजवादी पार्टी के बाइस में बाइसिकिल अभियान की मजबूती के लिए क्षेत्र के समेसी का मजरा रसूलपुर गांव में समावादी पार्टी के कार्यकर्ताओ की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने कहा कि प्रदेश में जब तक भाजपा की योगी सरकार है क्षेत्र और प्रदेश का विकास नही हो सकता , प्रदेश के चहुमुखी विकास सपा सरकार ही कर सकती है। विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनाए जाने के लिए अभी से कार्यकर्ता बूथ को मजबूत करके आने वाले2022 के विधानसभा चुनाव मे साइकिल वाला बटन दबाकर सपा मुखिया अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाये तभी सभी वर्गों के लोगो का विकास होगा।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधान कुलदीप सिंह यादव और संचालन अनुसूचित प्रकोष्ठ के विधानसभाध्यक्ष रामकिशोर रावत ने किया। बैठक में मायाराम वर्मा ज्ञानेन्द्र सिंह,श्यामसुन्दर रावत बीड़ीसी रंजीत यादव,सत्यनराण,बीरबहादुर यादव,रुपेश लोधी,परीदीन पासी,ओमकार लोधी,विजय सिद्धांत,सुरेश यादव,बरजोर यादव,मधुर श्याम,धर्मेन्द्र यादव,प्रेम रावत,कलासर रावत,गरीबे लोधी,मोबिन खान,नीरज लोधी,साहब सरन लोधी,शिव बालक रावत,रतीश लोधी,सुन्दर लोधी,अशोक लोधी,गयाप्रसाद लोधी,रामऔतार लोधी,तीरथराम मौर्या,बुधाई लोधी,गेन्दलाल यादव,रामखेलावन रावत,कल्लु पासी, सहित सपा कार्यकर्ता व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ।