Saturday, October 5, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशअशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के तदर्थ प्रधानाचार्यों की प्रदेश स्तरीय बैठक...

    अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के तदर्थ प्रधानाचार्यों की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न

    अशोक सिंह

    लखनऊ। ऐशबाग स्थित रामलीला मैदान  के तुलसी शोध संस्थान मे रविवार के दिन उत्तर प्रदेश  अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के तदर्थ प्रधानाचार्यों की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया ।  कार्यक्रम की शुरूआत लखनऊ खंड के शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी एवं स्नातक एमएलसी इंजीनियर अवनीश सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके की गयी ।
         तदर्थ प्रधानाचार्य संघर्ष समिति लखनऊ के जिलाध्यक्ष एवं जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ खंड स्नातक एमएलसी इंजीनियर अवनीश सिंह ने उपस्थित तदर्थ प्रधानाचार्यों को आश्वस्त किया कि उनकी विनियमितीकरण की मांग जायज होने के कारण उनका पूर्ण समर्थन रहेगा और सरकार तक इस मांग को पहुंचाने, इसे मनवाने में आवश्यक  योगदान दिया जाएगा।
    उन्होंने कहा कि जब सभी तदर्थ प्रधानाचार्य अनिवार्य अर्हताधारी अनुभवी और अपने विद्यालयों में वरिष्ठतम शिक्षक हैं तो उन्हें विनियमित करना सरकार के लिए उचित और सरल रहेगा । विनियमितीकरण होने से तदर्थ प्रधानाचार्य तनाव मुक्त होकर शिक्षा के उन्नयन में अपनी भूमिका और अच्छी तरह से निभाएंगे जिससे माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार आएगा और सरकार की लोकप्रियता बढ़ाने में तदर्थ प्रधानाचार्य के विनियमितीकरण से और इजाफा होगा।
     उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष  बृजेश शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि विनियमितीकरण में सरकार के सामने कोई बाधा नहीं है क्योंकि चयन बोर्ड कई वर्षों से प्रधानाचार्य के चयन में अक्षम है सरकार यदि तदर्थ प्रधानाचार्य का विनियमितीकरण करती है तो अनेक प्रकार के न्यायालयी विवादों का भी अंत हो जाएगा और सरकार की स्वच्छ छवि में बढ़ोतरी होगी।
    उत्तर प्रदेश तदर्थ प्रधानाचार्य वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि इसके पहले भी वर्ष 1993 में तदर्थ प्रधानाचार्यों का विनियमितीकरण किया जा चुका है। सरकार को तदर्थ प्रधानाचार्यों का विनियमितीकरण कर देने से  उसकी शिक्षकों तथा कर्मचारियों के प्रति  छवि को संवर्धित करने का मौका मिलेगा तथा उसकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
    माध्यमिक शिक्षक संघ कानपुर के महामंत्री श्री हरिश्चंद्र दीक्षित ने बताया कि वर्तमान सरकार लोकहित में अनेक निर्णय ले रही है और तदर्थ प्रधानाचार्यों का विनियमितीकरण इसकी अगली कड़ी होनी चाहिए। इसमें सरकार की इच्छाशक्ति के आगे किसी प्रकार की  बाधा आड़े नहीं आएगी। प्रदेश स्तरीय बैठक में उपस्थित होने के लिए प्रदेश के कोने कोने से आए तदर्थ प्रधानाचार्यों का स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए  तदर्थ प्रधानाचार्य संघर्ष समिति लखनऊ के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा तदर्थ प्रधानाचार्य का विनियमितीकरण करने की घोषणा के लिए आने वाले समय में एक प्रदेश स्तरीय विशाल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश के सभी तदर्थ प्रधानाचार्य शामिल होंगे तथा सरकार की जनप्रिय, लोकप्रिय नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में अपना महती योगदान प्रदान करेंगे क्योंकि उन्हें न केवल अपने विद्यालय बल्कि आसपास के क्षेत्र में भी मान सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त रहती है।
    उनकी कही गई बात पर समाज के लोगों द्वारा ध्यान दिया जाता है। इस अवसर पर उन्नाव के प्रधानाचार्य  दिनेश गुप्ता ने विनियमितीकरण की प्रासंगिकता सरकार और शिक्षा दोनों के लिए है, को स्पष्ट किया तथा बताया कि सरकार जल्द ही इस संबंध में निर्णय लेने जा रही है।
    उपस्थित तदर्थ प्रधानाचार्य के बीच  उन्नाव जनपद के प्रधानाचार्य  प्रशांत कुमार पाल ने बताया कि इस संबंध में सरकार का सकारात्मक रुख को देखते हुए और प्रयास की आवश्यकता है। उन्नाव जनपद से ही प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत  हरिलाल ने बताया कि पूरे प्रदेश के प्रधानाचार्य में वर्तमान सरकार से विनियमितीकरण की आशा और उम्मीद है । सभी चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द इस पर निर्णय ले जिससे विद्यालयों में व्याप्त अनिश्चितता की स्थिति दूर करके शिक्षा में गुणवत्ता संवर्धन हो सके।
    बैठक के अध्यक्षीय उद्बोधन में चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं लखनऊ के आलमबाग में स्थित बीएन लाल वोकेशनल के पूर्व प्रधानाचार्य  धनंजय गुप्ता ने इस बड़े आयोजन के लिए लखनऊ के तदर्थ प्रधानाचार्य की टीम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए बताया कि युवा प्रधानाचार्य डा. राजकुमार सिंह बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज, श्री साकेत सौरभ अग्रसेन इंटर कॉलेज चौक, श्री अजीत सिंह जनता इंटर कॉलेज खड़ौहा, अनिल कुमार वर्मा जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली, श्री तीरथ लाल सोनकर आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल अमांवा, श्री तेजराम गांधी विद्यालय आलमबाग, श्री अवधेश कुमार मिश्रा जनता ब्वॉयज इंटर कॉलेज आलमबाग, श्रीमती रीता टंडन भारतीय बालिका इंटर कॉलेज हजरतगंज, डॉ लीना मिश्रा  बालिका इंटर कॉलेज मोती नगर  द्वारा आयोजन को सफल बनाने मे विशेष योगदान किया गया ।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular