Friday, September 13, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशटेबल टेनिस : लखनऊ की एशना व साक्षी सेमीफाइनल में

    टेबल टेनिस : लखनऊ की एशना व साक्षी सेमीफाइनल में

    लखनऊ। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी प्रथम यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में लखनऊ की एशना अग्रवाल व साक्षी तिवारी ने सब जूनियर अंडर-15 बालिका के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

    क्वार्टर फाइनल में एशना ने प्रयागराज की आशिका गुप्ता को 11-8, 6-11, 11-7, 10-12, 11-6 से और साक्षी तिवारी ने गौतमबुद्ध नगर की अवनी गोयल को 12-10, 10-12, 8-11, 11-6, 11-2 से मात दी।

    इंटीग्रल यूनिवर्सिटी परिसर में खेली जा रही चैंपियनशिप में इस वर्ग के अन्य क्वार्टर फाइनल में शालिनी देवी (प्रयागराज) ने स्वस्ति चंद्रा (लखनऊ) को 14-12, 11-3, 1-11, 10-12, 11-4 से और समृद्धि शर्मा (गौतमबुद्ध नगर) ने अंशिका मिश्रा (आगरा) को 11-5, 11-4, 11-8 से हराया।

    होप्स बालिका अंडर-11) क्वार्टर फाइनल में अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) ने आन्या जैन (आगरा) को 11-9, 11-7, 11-6 से, अनन्या सिंह (गाजियाबाद) ने इनाया (आगरा) को 13-11, 11-8, 11-8 से, प्रिशा मनुजा (गाजियाबाद) ने वर्तिका सिंह (लखनऊ) को 11-7, 4-11, 11-7, 9-11, 14-12 से और पहल गुप्ता (आगरा) ने सानवी बंसल (जीजेडबी) को 7-11, 9-11, 11-6, 11-6, 11-2 से हराया।

    वाटरपोलो और गोताखोरी के खिलाड़ियों को दी गयी किट

    अन्य मुकाबलों में जूनियर बालिका अंडर-17 के प्री क्वार्टर फाइनल में गाजियाबाद की अनिका गुप्ता, अवनी त्रिपाठी, सुहानी महाजन, गौतमबुद्ध नगर की साराह ढींगरा, प्रयागराज की इशिता रावत, आगरा की श्रेया अग्रवाल और लखनऊ की स्वस्ति चंद्रा व एशना अग्रवाल जीते।

    सब जूनियर बालक अंडर-15 के प्री क्वार्टर फाइनल में लखनऊ के वीर बाल्मीकि, गौतमबुद्ध नगर के गर्व सिंगला, युवान पांडेय, सिद्धांश जैन, बरेली के केशव खंडेलवाल, मुरादाबाद के विख्यात कात्याल, इटावा के अनय राज वर्मा और प्रयागराज के आर्यन कुमार जीते।

    इससे पूर्व कुमार विनीत (आईएएस) ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। प्रो. एस.डब्ल्यू अख्तर (संस्थापक और चांसलर, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी), डॉ.सैयद नदीम अख्तर (अध्यक्ष, लखनऊ जिला टेबल टेनिस संघ), हारिस सिद्दीकी (रजिस्ट्रार, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी), निर्मोय मित्रा (सचिव, यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन), एके बनर्जी (टूर्नामेंट निदेशक) भी मौजूद थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular