लखनऊ। भारतीय नौसेना में उच्चाधिकारी बनकर भारतीय रक्षा मंत्रालय व भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर अवैधानिक रूप से धन उगाही करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सरगना को एसटीएफ ने गौतमबुद्वनगर से गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक राकेश ने बताया की गोपनीय सूचना के माध्यम से ज्ञात हुआ कि भारतीय रक्षा मंत्रालय व भारतीय सेना में सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जी तरीके से धन उगाही करने वाले संगठित गिरोह का सरगना के आने की सुचना मिली। जिस पर सेक्टर-120 आम्रपाली जोडियाॅक आर्पटमेंट नोएडा , थाना सेक्टर-113 गौतमबुद्वनगर पर घेराबंदी कर के अभियुक्त अतुल माथुर निवासी नगला अस्थर, थाना सहावरगेट, जनपद कासगंज को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ मे बताया कि बेरोजगार युवकों को सेना में भर्ती कराने के नाम पर प्रत्येक युवक से दस-बीस लाख रूपये लिये जाते हैं साथ ही उनसे उनके शैक्षिक, जाति, निवास प्रमाण-पत्रों आदि कि मूल कपी रख ली जाती है। हमारे पास आये हुए ग्रामीण युवक/युवतियो को मेरे द्वारा खुद को लेप्टीनेंट कमांडर, इण्डियन नेवी के पद पर प्रदर्शित कर युवको को भरोसे मे लेकर उनकी फर्जी भर्ती प्रक्रिया की जाती है। भर्ती प्रक्रिया से प्राप्त धन हम लोग आपस में बांट लेते हैं।