Monday, September 9, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशराजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय पहुंचे विधायक, बोले-दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा

    राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय पहुंचे विधायक, बोले-दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा

    सुलतानपुर (मोतिगरपुर)। विधायक राजबाबू उपाध्याय ने शनिवार को सदर विधानसभा क्षेत्र विकासखण्ड मोतिगरपुर के अन्तर्गत मलिकपुर बखरा में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति इण्टर कालेज का निरीक्षण किया।

    निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण विभाग के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे। विधायक ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ठेकेदार एवं स्कूल प्रशासन के द्वारा चल रही लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करें।

    श्री उपाध्याय ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार की मंशा है कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए हमारी सरकार पैसे भी खर्च कर रही है लेकिन इससे जुड़े लोग ही शिक्षा व्यवस्था को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं उन्हें बक्शा नहीं जायेगा।

    उन्होंने कहा कि स्कूल में चल रहे हास्टल भवन निर्माण का कार्य गुणवत्ता के हिसाब से हो एवं स्कूल में कार्यरत अध्यापक समय से विद्यालय आयें। विधायक ने स्कूल के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि बच्चों को प्रतिदिन मिलने वाला भोजन मीनू के अनुसार दिया जाये। साथ ही स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को ठंड से बचने के लिए व्यवस्था करें।

    इस दौरान विधायक ने हास्टल भवन निर्माण के कार्य का जांच कर दोषी पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का भी निर्देश दिये।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular