सौरभ सिंह
लखनऊ । पुलिस व राजस्व विभाग की मिली भगत से निगोहा के कई गांवों में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। तमाम शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार मौन हैं। इतना ही नही बुधवार की रात एसडीएम मोहनलालगंज डा. शुभी सिंह ने मौके पर छापेमारी कर निगोहा-नगराम की सीमा पर हो रहे खनन के दो डंपर व जेसीबी समेत चार खनन माफियाओं को दबोच कर निगोहा पुलिस के हवाले कर दिया था। जिन्हें रात भर थाने मे रखने के बाद गुरूवार की सुबह शांतिभंग की मामूली धाराओं में कार्रवाई करके छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने पत्र भेजकर मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की है। ग्रामीणों की माने तो रात होते ही सरकारी जमीनों पर जेसीबी चलने लगती है।
मिट्टी लदे डम्पर पुलिस के सामने से ही गुजरते हैं। आरोप है कि हल्का इंचार्ज से लेकर थानेदार तक मोटी रकम जाती है। यही कारण है कि पुलिस कार्रवाई नही करती। ग्रामीणों के अनुसार निगोहा थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल, हरिहरपुर पटसा,निगोहा, नगराम सहित रायबरेली सीमावर्ती गांवो में कई दिनों से अवैध खनन हो रहा है। निगोहा में अवैध खनन से बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं।वही ग्रामीणों की माने तो निगोहा थाना अंतर्गत गांव में धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है कई जगह अनुमति से अधिक खनन की शिकायत पुलिस व प्रशासन के जिम्मेदारों से भी ग्रामीणों द्वारा की गई है। निगोहा थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि अभियुक्तों के ऊपर 151 का चालान करके इन को नोटिस देकर छोड़ दिया जा रहा है। खनन विभाग को सूचना दे दी गई है। आगे की कार्यवाही खनन विभाग द्वारा की जाएगी।
एक ने पकड़ा तो दूसरे ने छोड़ा
सूत्रों की माने तो छापेमारी के दौरान नगराम थाने मे तैनात एक सिपाही पर खनन कर रहे लोगों ने हमला करके भागने का प्रयास किया था। जिससे सिपाही चोटिल हो गया था। इसके बाद भीसिपाही ने हिम्मत दिखाते उसे दबोच लिया था। जबकी निगोहां पुलिस ने पकड़े गए युवकों को छोड़ दिया।