- 10 दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स के पांचवें दिन छात्रों ने एसईओ (SEO) व एनालिटिक्स के बारे जानकारी प्राप्त की
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में ‘यूट्यूब जर्नलिज्म’ विषय पर चल रहे दस दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स में पांचवे दिन शनिवार को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेसन(SEO) उसकी विशेषता और एनालिटिक्स पर चर्चा की गई।
विषय विशेषज्ञ के रूप में यूट्यूबर किशन चंद ने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ती हुई आधुनिकता और तकनीकी में एक सफल यूट्यूबर बनने के लिए रिसर्च,एडिटिंग व स्क्रिप्टिंग की सही जानकारी ही आपको एक सफल यूटुबर बना सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि यूट्यूब की सफलता पाने के लिए आपको निरंतरता बनाए रखते हुए अपने कंटेंट की गुणवत्ता और सटीकता में भी सुधार लाना बहुत जरूरी है।
सत्र की शुरुआत में उन्होंने बताया कि यूट्यूब वर्तमान समय में एक ऐसा सशक्त माध्यम है जिसके जरिए एक आम इंसान अपनी समस्याओं को देश-दुनिया तक पहुंचा सकता है। यूट्यूब पर काम करने के लिए हैशटैग और थंबनेल जितना महत्वपूर्ण ही उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण आपका कंटेंट होता है। आपके कंटेंट की क्वालिटी ही आपको सफल यूट्यूबर बना सकती है।
यूट्यूब की नीतियों और कॉपीराइट पर बात करते हुए उन्होंने कहा को यूट्यूब पर सदैव अपना खुद का कंटेंट अपलोड करना चाहिए। जिससे आपके चैनल की विश्वसनीयता बनी रहेगी और आपका चैनल सुरक्षित रहेगा। सत्र के अंत में छात्रों ने सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेसन और यूट्यूब से जुड़े अपने सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया और अपना आभार व्यक्त किया।
कार्यशाला का धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ छात्र ज्ञानप्रकाश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम समन्यवक डॉ. दिवाकर अवस्थी ने वैल्यू एडेड कोर्स के अगले दिनों में आने वाले विषयों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र कुमार पांडेय, डॉ. जितेंद्र डबराल, डॉ ओमशंकर गुप्ता ,प्रेमकिशोर शुक्ला, सागर कनौजिया और ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से भारी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।