लखनऊ। यातायात पुलिस ने गाड़ियों के चालान की सही जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए उनके मोबाइल नंबरों की जानकारी मांगी है।जिसके तहत वाहन स्वामी अपने पंजीकरण पुस्तिका में दर्ज गलत मोबाइल नंबरों को सही करवा सकते हैं।इसके लिए विभाग ने एक लिंक जारी किया है।जिस पर क्लिक करके आसानी से वाहन स्वामी अपनी पंजीकरण पुस्तिका में चढ़े हुए गलत नंबरों को बदला कर सही नंबर अपडेट करा सकते हैं। जिस से आने वाली परेशानियों से बचा जा सकेगा।
पुलिस उपायुक्त यातायात ने बताया की जिन वाहन स्वामियों के वाहन पंजीकरण में मोबाइल नंबर पंजीकृत नही है या गलत नंबर पंजीकृत है अथवा नंबर बदल गया है तो दिये गये लिंक पर क्लिक कर निम्नलिखित निर्देशों का पालन करके बदला जा सकता है।
https://vahan.parivahan.gov.in/vahanservice/vahan/ui/statevalidation/homepage.xhtml
इन निर्देश का पालन करे
-
दिए हुए लिंक पर क्लिक करें पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करें तत्पश्चात “प्रोसीड” बटन पर क्लिक करें।
-
“ऑनलाइन सर्विसेज”के दिख रहे आइकंस में “मोबाइल नंबर अपडेट” आइकन पर क्लिक करें।
-
लिस्ट ऑफ स्टेट हैविंग फैसिलिटी में ‘यस’ पर क्लिक करें।
-
अब अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर, रजिस्ट्रेशन डेट, फिटनेस वेलिड अप-टू इन सभी जानकारियों को उपलब्ध कराएं।
-
उक्त जानकारी उपलब्ध कराने के पश्चात “शो डीटेल्स” पर क्लिक करें
-
अपना मोबाइल नंबर अंकित करें और जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
-
आपके मोबाइल न0 पर आये ओटीपी को अंकित करें तथा‘सेव डिटेल्स’ पर क्लिक करें।
-
कनफर्मेशन के लिये यस पर क्लिक करें।