Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज अखिलेश कुमार मिश्रा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात बेखौफ चोरों ने मऊ गांव में जेल मार्ग किनारे स्थित कृष्णा जनरल स्टोर में पीछे के दरवाजे को तोड़ने के बाद दुकान में घुसकर 13हजार की नगदी, सोने की अगूंठी, सहित पान मसाला, सिगरेट की डिब्बियों सहित अन्य सामान चुरा ले गये थे,दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर चोरी करते कैद हो गये,जब अगले दिन व्यापारी भोलानाथ दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हे चोरी की घटना का पता चला, जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद दोनों चोरों की पहचान होने पर पुलिस को सूचना दी।पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने शातिर चोर विष्णु गुप्ता निवासी मऊ व नीरज सिंह निवासी बक्खाखेड़ा के विरूद्ध चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी। मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने एस आई रंजीत कुमार व पुलिस टीम के साथ मऊ-अतरौली मार्ग पर स्थित एक तालाब के पास घेराबंदी कर दोनो शातिर चोरों को धरदबोचा।पूछताछ में दोनों शातिर चोरों ने गौरा गांव की एक गुमटी में 7फरवरी को भी चोरी करने की वारदात कबूली।पुलिस ने शातिर चोरो की निशानदेही पर जनरल स्टोर से चोरी नगदी में से 7230रूपये, सोने की अगूंठी, दो मोबाइल, पान मसाला, सिगरेट की डिब्बियों समेत अन्य काफी सामान बरामद किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि उपरोक्त दोनों गिरफ्तार चोरों को दर्ज मुकदमे के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।