Sunday, November 10, 2024
More
    Homeब्रेकिंग-न्यूज़उनादकट के कहर से दहली दिल्ली, पहले ओवर में लगाई हैट्रिक

    उनादकट के कहर से दहली दिल्ली, पहले ओवर में लगाई हैट्रिक

    राजकोट।  भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022-23) में वापसी करते हुए बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया और पहले 2 ओवरों में ही अपने पांच विकेट पूरे किये। जयदेव उनादकट की शानदार गेंदबाजी के चलते दिल्ली ने अपने पहले 7 विकेट केवल 10 रनों पर गँवा दिए।

    हालांकि उसके बाद दिल्ली टीम ने वापसी की और पहली पारी में 133 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस दौरान जयदेव उनादकट ने दिल्ली के खिलाफ पहली पारी में 8 विकेट अपने नाम किये।

    राजकोट में सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच रणजी ट्रॉफी मैच की शुरूआत हुई। दिल्ली के कप्तान यश धुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। सौराष्ट्र के कप्तान उनादकट ने इस मुकाबले में पहले ही ओवर में हैट्रिक अपने नाम की। उन्होंने पहले ही ओवर में ध्रुव शौरी, वैभव रावल और यश धुल को आउट करके लगातार तीन विकेट चटकाए।

    रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ये पहली बार है जब किसी गेंदबाज ने पहले ओवर में ही हैट्रिक लिया हो। इससे पहले कर्नाटक के तेज गेंदबाज विनय कुमार ने भी हैट्रिक लिया था लेकिन उन्होंने पहले और तीसरे ओवर को मिलाकर अपनी हैट्रिक पूरी की थी।

    फोटो आभार : सोशल मीडिया

    जयदेव उनादकट की खतरनाक गेंदबाजी यहीं नहीं रुकी उन्होंने अपने दूसरे ओवर में जोंटी सिद्धू और ललित यादव को पवेलियन की रह दिखाई तो तीसरे ओवर में लक्ष्य को आउट कर दिल्ली की बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी।

    इसके बाद दिल्ली की तरफ से प्रांशु विजयरन और ऋतिक शौक़ीन ने 43 रनों की साझेदारी और फिर 9वें विकेट के लिए ऋतिक शौक़ीन ने शिवांक वशिष्ट के साथ मिलकर 80 रनों की अहम साझेदारी की और अंत में जयदेव उनादकट ने एक बार फिर दो लगातार विकेट झटके हुए दिल्ली को 133 रनों पर ढेर कर दिया।

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular