लखनऊ। किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में यूपी किक बॉक्सिंग ट्रेनर डिप्लोमा कोर्स का आयोजन 21 व 22 जून को किया जाएगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने बताया कि किक बॉक्सिंग के कोचिंग के नए तरीकों व नए नियमों से परिचित कराने के लिए ये डिप्लोमा कोर्स तैयार किया गया है ताकि प्रदेश में किक बाक्सिंग के सुचारु व क्रमबद्ध विकास का रोडमैप तैयार हो सके।
उन्होंने बताया कि इस कोर्स का संचालन अवध रेजीडेंसी (अवध जिमखाना के पास) स्थित उत्तर प्रदेश ओलंपिक सभागार में सुबह 11 बजे से किया जाएगा।
एसोसिएशन के महासचिव अरविंद शेरवालिया ने बताया कि इस कोर्स में उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक कोचेज भाग लेंगे और इसके उत्तीर्ण अभ्यथिर्यो को डिप्लोमा प्रमाणपत्र व कोच लाइसेंस दिया जाएगा जिसके बाद वो प्रदेश में कहीं भी कोचिंग देने के पात्र होंगे।