लखनऊ। पिकलबाल को खेल की मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन ने मोंटफर्ट इंटर कॉलेज में पिकलबाल कोर्ट की स्थापना की। यह जानकारी देते हुए आयोजन सचिव पी आर पांडेय विद्यालय शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष कार्यक्रम क्या आयोजन किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के महासचिव अरविंद शर्मा ने की एवम् बताया कि इस खेल के बारे में लोगों को परिचित कराने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण शिविर को आयोजित किया गया।
दिसम्बर माह में लखनऊ होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी को तैयार करने की जिम्मेदारी भी इसी अकादमी को दी जा रही है।इस अकादमी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश पिकलबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आनंद किशोर पांडेय ने किया। खेल की बारीकियां के बारे में एसोसिएशन संरक्षक एवं वरिष्ठ खिलाड़ी दिनेश चंद्र द्विवेदी खिलाड़ियों को विधिवत प्रशिक्षण दिया ।
रूबरू सामाजिक सेवार्थ संस्था द्वारा धूमधाम से मनाया गया दीपोत्सव
जिसमें उन्होंने पिकलबाल खेल के नियम व खेल की तकनीक के बारे में जानकारी दी
इस अवसर पर एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव कुमार, उपाध्यक्ष कमलदीप त्रिपाठी व कोषाध्यक्ष सनी गुप्ता विद्यालय खेल प्रशिक्षक मुशाहिद खान, स्वर्नेश चतुर्वेदी वह अन्य भी उपस्थित रहे।