Rajpratap Singh
लखनऊ।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार आत्मनिर्भर अर्थब्यवस्था पर आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में बड़ी स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री के उद्बोधन को कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण सुनेगें। इसी कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में मंगलवार को लखनऊ जिले के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी ने बीकेटी में प्रेसवार्ता करते हुये बताया कि आज बुधवार को 11 बजे बख्शी का तालाब में चंद्रिका देवी रोड पर बड़ी देवरई के पास सहित लखनऊ की अन्य सभी विधानसभाओं में प्रधानमंत्री का उद्बोधन ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं को स्क्रीन लगाकर सुनाया जायेगा।
श्री लोधी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने पांच वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश के हर जनपद में विकास का नया एक कीर्तिमान स्थापित किया है।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी सहित जिला उपाध्यक्ष रवि प्रकाश तिवारी,जिला आईटी सेल संयोजक विवेक सिंह, मीडिया प्रभारी मोंटी उपस्थित रहे।