पानी सप्लाई के लिए बिछाई गई पाइप लाइन डैमेज
मोहनलालगंज। ग्रामीण स्वच्छ पेयजल योजना के तहत सिसेंडी में बनाई गई पानी की टंकी लोगों के लिए बेमानी साबित हो रही है, कस्बा सिसेंडी व मजरों में रहने वाले लोगों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, पानी की सप्लाई के लिए बिछाई गयी पाईप लाईन जगह जगह लीक कर रही, लोगो ने पाईप लाईन बिछाते समय मानकों को दरकिनार करने का आरोप लगाया है, मामला संज्ञान मे आने पर एसडीएम ने बीडीओ को कार्रवाई के निर्देश दिए है।
सिसेंडी में डेढ करोड रूपये खर्च कर पानी की टंकी बनाने के साथ ही कस्बा व मजरा केशरीखेडा, हरीखेडा, हीरालाल खेडा, इमलिहाखेडा, रानी सुभद्राखेडा व भैरोखेडा तक पाईप लाईन बिछाकर लोगों के घरों तक पानी पहुँचाने की कवायद ग्रामीण पेयजल योजना के तहत जल निगम ने की थी लेकिन विभाग लोगों तक स्वच्छ जल पहुचाने मे कामयाब नहीं हो सका। पाईप लाईनों मे टूट फूट के चलते विभाग ने कस्बा सिसेण्डी व मजरों मे नयी पाईप लाईन डालने का निर्णय लेते हुए काम कार्यदाई संस्था को सौंप दिया, आरोप है कि पाईप लाईन डालते समय मानकों का पालन नहीं किया गया और पुरानी पाईप लाईन के ऊपर ही कम गहराई में ही पाईप लाईन डाल दी, यही नहीं पाईप पानी का प्रेशर तक नहीं सहन कर पा रहे नतीजन जगह जगह पाईपे फट गयी है।
सिसेंडी के दुर्गेश शुक्ला के मुताबिक मोहल्ले में पानी की सप्लाई ही नहीं आ रही जिससे लोगो को पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड रही, जल निगम के जेई, और एई से शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नही हो सका। सिसेंडी ग्राम प्रधान शन्नो जायसवाल के प्रतिनिधि राजेश जायसवाल का कहना है कि पाईप लाईन डालते समय लापरवाही बरती गई और मानकों का पालन नहीं किया गया है।
एसडीएम मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद ने समस्या को संज्ञान लेते हुए बीडीओ मोहनलालगंज को फटकार लगाते हुए सिसेंडी में पेयजल समस्या के निराकरण के निर्देश दिए है।
जल निगम के जेई अवधेश शर्मा के मुताबिक पाईप लाईन बिछाने का काम कार्यदाई संस्था कर रही है, पुरानी पाईप लाईन डैमेज होने के कारण नयी पाईप लाईन बिछाई जा रही है, जल आपूर्ति में आ रही समस्या जल्द ही दूर होगी।