फर्रुखाबाद । फर्रुखाबाद जिले में दूसरे युवक से संबंध रखने का आरोप लगाने पर पत्नी ने पति को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सास ने बहू सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने घायल पति का लोहिया अस्पताल में उपचार कराया।फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बुढ़नामऊ निवासी नितिन बाथम का पत्नी रामबेटी बाथम से शनिवार को विवाद हो गया। पति ने पत्नी पर दूसरे युवक से संबंध रखने का आरोप लगाया। रामबेटी ने पति नितिन को चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
उसी दौरान अनुराग आ गया और उसने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर पुत्री साधना कटियार व अनूप कटियार आ गए। रामबेटी व अनुराग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने सास तारावती की तहरीर पर बहू रामबेटी व अनुराग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।घायल नितिन के सीने और कान पर गंभीर चोट आने से उसको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पत्नी रामबेटी और एक युवक को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक पर चाकू से गंभीर वार किए गए हैं। मामले की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।