Wednesday, January 22, 2025
More

    आग में झुलसकर महिला व नाबालिग बेटी की मौत

    जबलपुर । मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में मंगलवार को शार्ट सर्किट के कारण घर में आग लगने की घटना में एक महिला और उसकी पांच वर्षीय बेटी की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) अखिलेश गौड़ ने बताया कि आधारताल इलाके में एक फ्लैट में लगी आग में फंसने के बाद 25 वर्षीय महिला और उसकी बेटी की जलकर मौत हो गयी।

    उन्होंने कहा कि इमारत में एक छोटी सी जगह में कपास का उपयोग करके पारंपरिक रजाई बनाई जाती थी। फ्लैट में रखे कपास के स्टॉक में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी। अधिकारी ने बताया कि नगर निगम की दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया और आग पर काबू पा लिया गया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular